भीलवाड़ा फोटो वीडियो वेलफेयर सोसाइटी की वार्षिक आम सभा सम्पन्न


पुष्पेंद्र सोनी फोटो वीडियो वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनोनीत

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भीलवाड़ा फोटो वीडियो वेलफेयर सोसाइटी की वार्षिक आम सभा हरनी महादेव रोड स्थित चामुंडा माता मंदिर परिसर में हुई। वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया। जिले के सभी फोटोग्राफर द्वारा सर्वसम्मति से पुष्पेंद्र सोनी को संगठन का अध्यक्ष चुना गया। नव नियुक्त अध्यक्ष पुष्पेंद्र सोनी ने कहा कि जल्दी ही नई कार्यकारिणी बनाकर फोटोग्राफर के हित में कार्य किए जाएंगे। फोटोग्राफर नई तकनीक को सीख सके इसके लिए बड़े शहरों की तर्ज पर भीलवाड़ा में ही सेमिनार आयोजित की जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय तकनीक के उपकरण भीलवाड़ा में ही उपलब्ध हो सके इसके लिए शीघ्र ही फोटो फेयर का आयोजन किया जाएगा ताकि युवा फोटोग्राफर नई तकनीक को बेहतर तरीके से सीख सकें। इससे पूर्व आमसभा में पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सूत्रकार द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद जैन ने किया।


यह भी पढ़ें :  हरियाणा में हिंसा के बाद भरतपुर में अलर्ट
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now