एमपीएस गर्ल्स आजाद नगर में वार्षिक स्पोर्ट्स एब्यूलिएंस का हुआ शुभारंभ


एमपीएस की छात्राएं पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी बढ़ रही हैं बहुत आगे: वैभव बांगड़

खेलों के प्रति विद्यार्थियों का उत्साह चरम पर, बढ़चढ़ कर लिया भाग

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल ) श्री महेश सेवा समिति द्वारा संचालित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल गर्ल्स आजाद नगर में रविवार से वार्षिक स्पोर्ट्स एब्यूलिएंस का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वैभव बांगड़ (डायरेक्टर सर्वाेदय शिक्षण संस्थान), अध्यक्ष विवेक नरेडिया (प्रिंसिपल सफायर इंटरनेशनल स्कूल), विशिष्ट अतिथि भागचंद जैन (पूर्व बीईओ, व्याख्याता राजेंद्र मार्ग स्कूल) तथा डायरेक्टर श्रीमति मैना जैन (डायरेक्टर मैक्स माउंट स्कूल) व महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश नराणीवाल, सचिव राजेंद्र कचोलिया, उपाध्यक्ष कृष्णगोपाल जाखेटिया, डायरेक्टर दिलीप तोषनीवाल, डायरेक्टर चंद्रप्रकाश काल्या उपस्थित थे। आज बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी खेल प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और हर खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि वैभव बांगड़ ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी बहुत आगे बढ़ रही हैं। विवेक नरेडिया ने कहा कि हर क्षेत्र में उत्तम परिणाम ही इस विद्यालय की पहचान है। भागचंद जैन ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ाने के लिए मन में उत्साह तथा जीवन में अनुशतित होना आवश्यक है। महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश नराणीवाल ने कहा कि आज के युग में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए खेल बहुत आवश्यक हैं। सचिव राजेंद्र कचोलिया सर ने कहा कि माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं और हमारे विद्यालय की छात्राएं कई खेलों में अपना परचम भी लहरा चुकी हैं। उपाध्यक्ष कृष्णगोपाल जाखेटिया ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। डायरेक्टर दिलीप तोषनीवाल ने कहा कि खेल के द्वारा बच्चों में अनुशासन की भावना का विकास होता है। डायरेक्टर चंद्रप्रकाश काल्या ने कहा कि बच्चों ने आज के कार्यक्रम की बहुत अच्छी तैयारी की है इन्होने बहुत ही मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पा सिंह ने छात्राओं को खेलों के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि वार्षिक स्पोर्ट्स एब्यूलिएंस के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने खेल कौशल को निखारने का मौका मिलता है जिसके लिए उन्होंने हमारे देश के महान खिलाड़ी मिल्खा सिंह का उदाहरण बच्चों को दिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now