पीएम श्री टिमेड़ा बड़ा में वार्षिक खेल दिवस,वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित


कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टीमेड़ा बड़ा में वार्षिक खेल दिवस वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नापला के प्रधानाचार्य संजय भावसार एवं अध्यक्षता सरपंच रमणलाल राणा द्वारा की गई।विशिष्ट अतिथि भारत बारिया, पूर्व सरपंच भारतू भाई, वालचंद भगत कुशलगढ़ प्रधानाचार्य भीमजी सुरावत, आरपी दयाराम परमार रहे। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा बसंतोत्सव की पावन बेला पर मां शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण के द्वारा किया गया।प्रधानाचार्य कन्हैयालाल डोडियार द्वारा अतिथियों का शब्द सुमन से स्वागत कर वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों द्वारा कई आकर्षक, रंगा- रंग साहित्यक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। सत्रपर्यंत किए गए उल्लेखनीय कार्यों एवं खेल में विजेता विधार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय भावसार ने कहा आज के बच्चे हमारे राज्य और देश का भविष्य हैं। आज मैं जिन शानदार चेहरों को देख रहा हूँ, जिन्हें पुरस्कार मिल रहे हैं और जो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं, वे बड़े होकर निश्चित रूप से कल हमारे प्यारे देश के नागरिक बनेंगे। अतः मैं सभी से आह्वान करना चाहूंगा कि खूब पढ़े, खूब मेहनत करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। इस अवसर पर स्थानीय स्टॉफ, बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार एवं आभार राकेश डामोर ने व्यक्त किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now