प्रयागराज।कुख्यात माफिया अतीक अहमद की हत्या हो चुकी है, लेकिन अतीक के रिश्तेदारों के कारनामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अतीक के भाई माफिया अशरफ के साले जैद और उसके सहयोगियों के ऐसे ही कारनामा सामने आया है। जैद और उसके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।इन पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में शाहगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। वक्फ प्रापर्टी के मुतवल्ली अम्माद हसन के सहयोगी फूलचंद केसरवानी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।बता दें कि वक्फ प्रापर्टी के मुतवल्ली अम्माद हसन के सहयोगी फूलचंद ने माफिया अतीक अहमद के भाई माफिया अशरफ के साले जैद और उसके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। फूलचंद ने आरोप लगाया है कि जैद ने हेलमेट पहनकर फूलचंद से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी। वहीं रंगदारी नहीं देने पर जैद ने फूलचंद और मुतवल्ली अम्माद को मौत के घाट उतारने की धमकी भी दी है। इतना ही नहीं जैद ने बाद में मोबाइल फोन से भी फूलचंद को धमकी दी। इसके बाद फूलचंद ने पुलिस के पास जाकर धमकी देने के मामले की शिकायत की है। फूलचंद की शिकायत पर पुलिस ने जैद के साथ ही उसके सहयोगी अब्दुल समद और एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 386 और 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जैद के खिलाफ पहले भी कई रिपोर्ट दर्ज है,वहीं पुरानें मामलों की वजह से जैद पिछले कई दिनों से फरार चल रहा है।