नदबई क्षेत्र के गांव गांगरौली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अंशुल लवानिया ने बांदीकुई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता में दो स्वर्ण व एक कांस्य पदक हासिल कर प्रदेशस्तर तक नदबई का नाम रोशन किया। नदबई क्षेत्र के गांव महरमपुर निवासी अंशुल लवानिया ने लंबी कूद व सौ मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक एवं ऊॅंची कूद प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। उधर, प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता में तीन पदक हासिल करने पर गांगरौली राजकीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों ने अंशुल लवानिया का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया।