नगरवासियों की सक्रिय सहभागिता ने सतरंगी मेले को बनाया ऐतिहासिक
भीलवाडा। महेश नवमी महोत्सव 2025 के तहत श्री नगर माहेश्वरी सभा एवं नगर माहेश्वरी महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय भव्य सतरंगी मेला नगरवासियों के लिए सतरंगी मेले में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम एक अविस्मरणीय उत्सव बन गया। 23 से 25 मई तक आयोजित हो रहे इस सांस्कृतिक आयोजन में विविध कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। प्रथम दिन के शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत मेले के द्वितीय दिवस (24 मई) को आयोजित की गई अन्ताक्षरी प्रतियोगिता ने विशेष रूप से दर्शकों की तालियाँ और सराहना बटोरी। इस प्रतियोगिता में नगर माहेश्वरी महिला संगठन की क्षेत्रीय ईकाइयों की टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर मेले मे अतिथी के रूप में श्रीमती सीमा कोगटा, अंकिता राठी, संध्या आगीवाल, श्रीमती प्रीति लोहिया, निशा काकानी, भेरूलाल काबरा, कमल सोनी ओम प्रकाश गटयानी, भेरूलाल बाल्दी, ओम प्रकाश नरानीवाल, राजेन्द्र कचोलिया, प्रह्लाद नुवाल, संदीप राठी, डॉ नरेश पोरवाल, अभिषेक सोमाणी, हेमराज जागेटिया, नवीन कोगटा, अभिषेक बाहेती, अशोक सोमाणी सहित महेश सेवा समिति के सभी प्रदाधिकारियों, सभी क्षेत्रीय सभाओं, युवा संगठन के अध्यक्ष व मंत्री ने उपस्थित रह कर मेले का अवलोकन किया। इस दौरान श्रीमती नीलम माहेश्वरी और श्रीमती चेतना बसेर द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का उपरना पहनाकर कर स्वागत किया। महिला मंडल नगर अध्यक्ष व मुख्य प्रभारी डॉ. सुमन सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता मे साधारण अन्ताक्षरी, रिश्तों की महक, डामशराज, धुन राउंड और भक्ति राउंड में आयोजित की गई। इन सभी चरणों में प्रतिभागियों ने अपने संगीत ज्ञान, स्मरण शक्ति और अभिनय कौशल से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नगर सचिव व मुख्य प्रभारी सोनल माहेश्वरी ने बताया कि सभी प्रतिभागी के दलों का भव्य स्वागत चंद्रशेखर आज़ाद नगर समिति द्वारा किया गया। वहीं मेला प्रभारी श्रीमती विनीता तोषनीवाल ने बताया कि सभी टीमों ने निर्धारित ड्रेस कोड के साथ मंच पर उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे आयोजन की गरिमा और शोभा और भी बढ़ गई। प्रतियोगिता की विजयी टीमों को आकर्षक नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिससे प्रतिभागियों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। इस भव्य आयोजन की सफलता के पीछे मेला संयोजक अभिजीत सारडा, मार्गदर्शक राजेन्द्र कचोलिया, सत्यनारायण मून्दड़ा, दिलीप तोषनीवाल, मुख्य प्रभारी गोपाल नराणीवाल, प्रमोद डाड, रामकिशन सोनी, अर्चित मूंदड़ा, अंकित लखोटिया, सुभाष लढ़ा, राहुल डाड सहित प्रभारी विनिता तोषनीवाल, चेतना बसेर, नीलम माहेश्वरी, पुनीत सोमानी की अथक मेहनत एवं उत्कृष्ट समन्वय रहा। नगरवासियों की भारी उपस्थिति एवं सक्रिय सहभागिता ने इस तीन दिवसीय सतरंगी मेले को न केवल यादगार, बल्कि ऐतिहासिक बना रहे है