नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के घने जंगलों में बसा गंगनाथ देवता का मंदिर जहां स्थानीय युवाओं द्वारा इस मंदिर की देख रेख की जाती है। हरिद्वार कावड़ को जाने से पहले दर्जनों भोलो ने जंगल का रास्ता साफ करा और भोले शंकर की जयकारों के साथ कावड़ लेने के लिए प्रस्थान किया।
यहाँ बता दें नगर पालिका परिषद के सभासद जितेंद्र कुमार पांडे जीनू ने भी मंदिर निर्माण के लिए अपना सहयोग व योगदान दिया। यह गंगनाथ मंदिर कई वर्षों पुराना है । जो कि घने जंगलों के बीच में है।
यहाँ केवल एक छोटा सा मंदिर हुआ करता था। जो आज युवाओं के सहयोग से बहुत बड़ा मंदिर व उसके चारों ओर बैठने के लिए व बीच में हवन कुंड आदि बनाकर साथ ही गेट आदि छत बनाकर बहुत ही अच्छा बना दिया गया है। यहाँ हर वर्ष महा शिवरात्रि पर्व पर विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया जाता है।
यह युवाओं के अथक प्रयासों से ही सम्भव हो पाता है। यहाँ हरिद्वार कावड़ लेने के लिए जिसमें , हरीश, योगी,रोशन, राजेश, विशाल,उदय,पवन,हिमांशु, प्रकाश समेत
एक दर्जन स्थानीय युवक जिन्हें भोले कहा जाता है कावड़ लेने के लिए रवाना हो गये। जो कि 25 फरवरी के देर रात नैनीताल सरोवर नगरी पहुँचगे उसके बाद 26 फरवरी को महा शिवरात्रि पर्व पर मंदिरों व शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे।