भ्रष्टाचार विरोधी जागरूकता कार्यकम

Support us By Sharing

कोटा 13 जून। मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं एसीबी राजस्थान द्वारा राज्य में भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टोलरेन्स की नीति के तहत् चलाये जा रहे भ्रष्टाचार विरोधी जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सजग ग्राम योजना की जन संवाद की बैठक उप महानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा रेंज कोटा की अध्यक्षता एवं निर्देशन में 12 जून को ग्राम पंचायत भवन देहित तहसील तालेड़ा जिला बुंदी में आयोजित की गई।
जन संवाद कार्यक्रम में कल्याणमल मीणा उप महानिरीक्षक पुलिस, एसीबी स्टाफ दिलीप सिहं वरिष्ठ सहायक, बृजराज सिंह हैड कानि., योगेन्द्र सिंह कानि, कंवरलाल कानि एवं महेन्द्र सिंह कानि. ग्राम देहित उपस्थित रहे।
जन संवाद कार्यकम में ग्राम पंचायत देहित गांव के आमजन हित ग्राम पंचायत से संबंधित जन प्रतिनिधी एंव अधिकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। जिसमें कल्याण मल मीणा उप महानिरीक्षक पुलिस द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों में पनप रहे भ्रष्टाचार के बारे में जागरूक रहने एवं किसी लोक सेवक द्वारा वैध कार्य के लिये रिश्वत मांगे जाने के संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान द्वारा की जाने वाली ट्रेप कार्यवाही एवं भ्रष्ट लोक सेवकों द्वारा आय से अधिक सम्पत्ति रखने एवं पद का दुरूपयोग करने आदि के विरूद्ध एसीबी द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में एव टोल फ्री हेल्प लाईन नम्बर 1064 एवं वाट्स एप हेल्पलाईन नम्बर 9413502834 की जानकारी दी गई


Support us By Sharing
error: Content is protected !!