असमाजिक तत्व जो वनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं ।विभाग को सूचना दी जाये-चन्द्र शेखर जोशी


नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर ओखल कांडा रेंज में वनाअग्नि संगोष्ठी का आयोजन भूमि संरक्षण वन प्रभाग के वन सचिव चन्द्र शेखर जोशी के नेतृत्व में समूहों को सम्बोधित करते हुए वनों की सुरक्षा व किस तरह जंगलों को आग से बचाने के टिप्स दिए गए। उन्होंने असमाजिक तत्वों जो वनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उनकी सूचना विभाग को दिये जाने के लिए भी कहा।
इस मौके पर वन पंचायत पुटगांव में वन विभाग के अन्तर्गत संचालित जायका परियोजना मे गठित तीनो समूहों सामाजिक, गौमाता व दग्यडद्यो ऐडी देवता समूहों के सभी सदस्यो के साथ अग्नि सुरक्षा गोष्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस दौरान वन सचिव चन्द्र शेखर जोशी ने सभी सदस्यो को वनो की आग से सुरक्षा करने तथा असामाजिक तत्वो द्वारा वनो मे आग लगाने वालो की सूचना विभाग को देने बिषय पर बताया ।

उन्होंने वनो से होने वाले लाभ से सम्बन्धित बिषय पर जानकारी दी ।
तथा जन जागरूकता लाने के तहत वनो को आग से बचाने तथा कृषि मे जैविक खाद का उपयोग करने तथा प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की बात कही।
वन विभाग से वन सचिव चंद्रशेखर जोशी द्वारा बिस्तृत जानकारी दी गयी ।
व अनिल कुमार द्वारा आगामी फायर सीजन मे सभी वन अधिकारियों से बिभाग को सहयोग करने के लिए आग्रह किया गया।
कार्यक्रम मे सरपंच श्रीमती मुन्नी सुयाल, एवं गांव में जायका मे बने समूह की महिलाएं आदि ने तहे दिल से प्रोग्राम में सहभागिता की तथा इस गोष्टी मे प्रतिभाग करने वाले समस्त ग्राम वासियों एवं समूह के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर नवल किशोर कोठारी , अनिल कुमार व ग्राम के भावन कुलोरा, करिष्मा, सरपंच श्रीमती मुन्नी देवी तथा पूर्व सरपंच कमल कुलोरा व प्रकाश चन्द्र ने विचार व्यक्त किये।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now