असामाजिक तत्वों ने विद्यालय में लगे तीन दर्जन से अधिक हरे पेड़ों को काटा


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खटौटी का मामला, पुलिस व तहसीलदार ने की मौके पर जांच पडताल

नदबई, 7 अक्टूबर।नदबई क्षेत्र के गांव खटौटी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में अज्ञात व्यक्तियों ने करीब तीन दर्जन से अधिक हरे पेड़ों को काट दिया। विद्यालय खुलने दौरान परिसर में पेड़ों की स्थिति देख शिक्षकों ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर तहसीलदार कैलाश गौतम सहित पुलिस ने मौके पर जांच पडताल कर असामाजिक तत्वों का सुराग लगाने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस को सफलता नही मिल सकी।
सूत्रों की मानें तो विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों ने करीब दो साल पहले ग्रामीण व भामाशाह के सहयोग से विद्यालय का सौन्दर्यीकरण करते हुए अलग-अलग तरह के पौधे लगाए। लेकिन, देर रात अज्ञात व्यक्तियों ने विद्यालय परिसर में लगे तीन दर्जन से अधिक हरे पेड़ों को काटकर बर्बाद कर दिया। शिक्षकों ने पेडों की स्थिति देख विभागीय अधिकारी सहित पुलिस को सूचना दी। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने जांच पडताल कर असामाजिक तत्वों का सुराग लगाने का प्रयास किया। लेकिन, सफलता नही मिल सकी। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।


यह भी पढ़ें :  Nathdwara : विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ सी.पी जोशी की क्षैत्रवासीयों को सौगात
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now