राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत अंत्योदय कल्याण समारोह आयोजित


जिला स्तरीय कार्यक्रम में विशेष योग्यजन विद्यार्थियों में श्रवण यंत्र और स्वामित्व योजना के लाभार्थियों में वितरित किए पट्टा मय कार्ड

सवाई माधोपुर, 27 मार्च। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत गुरूवार को अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन किया गया। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ओडिटोरियम में प्रसारण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक के मुख्य आतिथ्य में राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ओडिटोरियम में आयोजित हुआ।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा राज्य के 92 हजार निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपए का हस्तांतरण, 20 हजार परिवारों को स्वामित्व कार्ड योजना में पट्टा वितरण,डांग, मगरा एवं मेवात क्षेत्रीय योजना हेतु 300 करोड़ रुपए,माटी कलाकारों को विद्युत चालित चाक वितरण, पं. दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम योजना,दादू दयाल घुमंतू सशक्तिकरण योजना, दिव्यांगजनों हेतु समान अवसर नीति का विमोचन, दिव्यांगजनों को पावर ड्रिवन व्हील चेयर एवं असिस्टिव डिवाइस और ग्रामीण विकास का नया ई-वर्क पोर्टल 2.0 एवं मोबाइल एप शुभारंभ, एमएलए लैंड योजना के तहत विधायक जन सुनवाई केंद्र सहित विभिन्न योजनाओं के दिशा निर्देश जारी किए गए।
मुख्य आतिथ्य राज्यमंत्री, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने पिछले डेढ़ वर्षों में हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि धर्म और संस्कृति से जुड़ी हमारी परंपराओं को कायम रखने की दिशा में सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में अब चौत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही राजस्थान दिवस मनाया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य आतिथ्य राज्यमंत्री, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग गौतम कुमार दक, जिला कलक्टर शुभम चौधरी, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता सहित अन्य अतिथियों ने विशेष योग्यजन महेन्द्र सिंह मीना, प्रिया बैरवा, सागर खंगार, लटूर गुर्जर एवं मानक चन्द मीना को व्हीलचेयर वितरित की। वहीं विशेष योग्यजन गौरा देवी, शहजाद खान, धुलीराम योगी, जगदीश बैरवा को ट्राईसाइकिल तथा सूरजमल मीना, दिलबर देवी, सुमित, दीपक जांगिड़, दीपीका प्रजापत, हुकम चंद अग्रवाल को श्रवण यंत्र एवं खेलन्ती देवी व मोहम्मद सलीम को बैशाखी वितरित की। इसी प्रकार स्वामित्व योजना के अन्तर्गत दिलखुश, प्रभुलाल, कांजीलाल, सीताराम, रामदयाल, ललीता देवी, रामेश्वरी देवी सहित करीब 25 लाभार्थियों को पट्टा एवं पार्सल वितरण किया गया।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेलेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर, खंडार प्रधान नरेश चौधरी, पूर्व उप सभापति राजेश गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now