डीग 10 मई |पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर 701वीं रैंक हासिल करने पर डीग निवासी अनुकृति उर्फ सलौनी पुत्री एडवोकेट पंकज भूषण गोयल,अपनी दादी ,मां मोहिनी गोयल एवं छोटी बहिन विशी गोयल के साथ ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर पर पहुंची।और लक्ष्मण जी महाराज के दर्शन किए।
इस दौरान मंदिर मंहत पंडित मुरारी लाल पाराशर के नेतृत्व में मंदिर परिसर स्थित जगमोहन परिसर में अनुकृति का पटका व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान अनुकृति ने बताया कि आप सभी के सहयोग और प्रेरणा से आज इस मुकाम पर पहुंची हूं।
उन्होंने कहा कि मेने अपने घर पर ही रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की।और मोबाइल से दूरी बनाई।तथा कठिन परिश्रम को ही सफलता का रास्ता बताया।स्वागत कार्यक्रम के दौरान मंदिर के मंहत पंडित मुरारी लाल पाराशर ने भी कहा कि सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए।और देश की सेवा करनी चाहिए। पाराशर ने कर्म के प्रति प्रेरणादायक कथाएं भी बताई।इस अवसर पर वैध नंदकिशोर गंधी, एडवोकेट पंकज भूषण गोयल, सुंदर सरपंच,हरचंद पहलवान ,हरिओम पाराशर, धीरज फौजदार टीटू ,रमेश अरोड़ा, राजू सिंह, सुगन चंद फौजी,गौरव जोशी,मुकेश कुमार शर्मा पिन्टल गुरु मौजूद थे।