श्याम सेवा समिति का भाना गणेश मंदिर में अनुकूट महोत्सव संपन्न

Support us By Sharing

शाहपुरा|कोठी फील्ड में स्थित नगर के प्रमुख भाणा गणेश मंदिर में शाहपुरा श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में अन्नकूट महोत्सव धूमधाम मनाया गया।
मंदिर पुजारी व पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण से रविवार प्रातः हुए अभिषेक के साथ विविध धार्मिक कार्यक्रम व अनुष्ठान आयोजित हुए। भगवान गणपति के नवीन पोशाक धारण करवाते हुए मस्तक पर मुकुट सुशोभित कर गले में पुष्पहार धारण करवाया गया। श्रंगारित प्रतिमा की मनमोहक झांकी सजाई गई। मंदिर के गर्भगृह में, शिखर पर, अन्नकूट कार्यक्रम परिसर में तथा परिसर में हरे दरख्तों पर की गई आकर्षक विधुत सजावट की रंग बिरंगी रोशनी से सम्पूर्ण मंदिर परिसर झगमगा उठा। कई रसोइयों द्वारा तैयार किये गए अन्नकूट के व्यंजनों का भोग लगा कर समिति सदस्यों द्वारा भगवान गणेश की महाआरती उतारी गई। भाव भक्ति के साथ गणपति के दर्शन करते हुए भक्तजन जयघोष के साथ सत्संग करते दिखे। सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने गणेशजी के बने अन्नकूट का प्रसाद पंगत प्रसादी के रूप में पाया।

सेल्फी पोइंड रहा आकर्षण का केंद्र:- श्याम समिति की ओर से परिसर में तैयार किये गए भगवान श्रीनाथ व भगवान श्रीराम के सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र रहा। बच्चों, महिला सहित पुरुष श्रद्धालुओं में सेल्फी लेने की  होड़ सी मच गई।


Support us By Sharing