महाकुंभ नगर पहुंचे अनुपम खेर, दिव्यता और व्यवस्थाओं देखकर हुए अभिभूत


मुख्यमंत्री को महाकुंभ आयोजन के लिए दी बधाई

महाकुंभ नगर।राजदेव द्विवेदी। महाकुंभ 2025 की अद्वितीयता और भव्यता ने देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं और गणमान्य व्यक्तियों को अभिभूत कर दिया है। इसी कड़ी में, प्रख्यात फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने महाकुंभ नगर का दौरा किया और यहाँ की दिव्यता, आध्यात्मिकता और अद्भुत व्यवस्थाओं की दिल खोलकर सराहना की।अनुपम खेर ने अपने अनुभव सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे “जादूनगरी” कहा। उन्होंने लिखा कि महाकुंभ के पावन स्थल पर पहुँचना मेरे लिए एक सौभाग्य की बात है। यहाँ का वातावरण यहाँ आकर ही महसूस किया जा सकता है। चारों ओर भक्ति, जिज्ञासा और प्रसन्नता का अनोखा संगम है। यह वास्तव में आध्यात्मिक महोत्सव का अद्वितीय स्वरूप है।”उन्होंने इस आयोजन की भव्यता को सराहते हुए कहा कि इस नगर का निर्माण करना किसी चमत्कार से कम नहीं है। मैं दुनिया के सबसे बड़े और आलीशान होटलों में रहा हूँ, लेकिन यहाँ की व्यवस्थाएँ किसी से कम नहीं हैं। उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देना चाहता हूँ।अनुपम खेर ने अपनी यात्रा के अनुभव को एक छोटे वीडियो के माध्यम से साझा किया। उन्होंने कहा कि यह वीडियो महाकुंभ की वास्तविक भव्यता और दिव्यता को पूरी तरह से नहीं दिखा सकता। यहाँ का वातावरण, व्यवस्था और आध्यात्मिक उन्माद देखने योग्य है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now