अनुपम मित्तल बने वैश्य समाज के युवा प्रदेश सचिव
सवाई माधोपुर 3 अक्टूबर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने हाउसिंग बोर्ड निवासी अनुपम मित्तल को अखिल भारतीय युवा वैश्य महासम्मेलन का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है।
उन्होंने बताया कि अनुपम मित्तल की नियुक्ति से प्रदेश एवं जिले के वैश्य समाज के संगठन को मजबूती मिलेगी। अनुपम मित्तल के प्रदेश सचिव की नियुक्ति पर अखिल भारतीय युवा वैश्य महासम्मेलन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल बंसल, अग्रवाल समाज के युवा जिला अध्यक्ष टीकम गर्ग, रोहिताश सिंहल, जगदीश अग्रवाल, नीरज जैन, अमित बंसल, दीपक जैन, भरत महेश्वरी, आदि वैश्य समाज के युवाओं ने हर्ष व्यक्त किया एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार एवं धन्यवाद दिया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।