अपना घर सेवा समिति ने कि रेल यात्रियों की जल सेवा


दिगंबर जैन सोशल ग्रुप का जल सेवा अभियान, अपना घर सेवा समिति ने कि रेल यात्रियों की जल सेवा


गंगापुर सिटी 9 जून|दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा संचालित रेल यात्रियों के लिए संध्याकालीन निशुल्क जल सेवा में गत दिवस अपना घर सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अतिथि के तौर पर शिरकत की एवं अपने हाथों से यात्रियों को जल पिलाकर पुण्य अर्जन किया। इस अवसर पर उपस्थित जल सेवकों एवं आमजन को संबोधित करते हुए अपना सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश पट्टी वालों महामंत्री शिवचरण गुप्ता एवं संरक्षक डॉ एन आर मीणा ने कहा कि ने कहा कि इस भीषण गर्मी के मौसम में के लिए निशुल्क जल सेवा करने में जुटे कार्यकर्ताओं की जितनी हौसला अफजाई की जाए उतना कम है। यात्री गाड़ियों में जनरल एवं स्लीपर कोचों में जहां यात्रियों की भीड़ के कारण रेल यात्री प्लेटफार्म पर उतर कर अपनी प्यास नहीं बुझा सकते दिगंबर जैन सोशल ग्रुप की जल सेवा से जुड़े हुए जलसेवक ऐसे प्यासे रेल यात्रियों को उनकी सीट पर ही बड़े आदर के साथ में जल पिला रहे हैं एवं उनके बर्तन, बोतल आदि में रास्ते के लिए जल भी भर रहे हैं।वर्तमान में नौकरों के माध्यम से सेवा कार्य करवाना प्रचलन में है, स्वयं अपने हाथों से जरूरतमंद की सेवा करना, प्यासे को जल पिलाना यह सर्वोत्तम सेवा है। इससे मन को शांति मिलती है।
इस अवसर पर जलसेवा के संयोजक नरेंद्र जैन नृपत्या ने बताया कि यह जल सेवा किसी व्यक्ति या विशेष भामाशाह के सहयोग से नहीं चल रही है इसमें सभी जल सेवकों एवं समाजसेवियों का तन मन धन से सहयोग है। जल सेवा के माध्यम से आज शहर के तमाम सामाजिक संगठन एवं समाजसेवी एकजुट होकर इस कार्य में सहयोग करने के लिए आगे आ रहे हैं इससे गंगापुर सिटी का नाम भी रोशन हो रहा है। यह बहुत ही बेहतरीन कार्य है। आज जलसेवा में विशेष रुप अपना घर सेवा समिति की ओर से डॉ एन आर मीणा संरक्षक
रमेश चंद पट्टीवाले अध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता सचिव कमलेश भारद्वाज कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौधरी उपाध्यक्ष हरिचरण गुप्ता रिटा प्रिंसिपल
वासुदेव बंसल मुकेश मेडी राजेशमंगल अभिषेक रावत विकास सागवान गिरीश मित्तल राजेश खंडेलवाल बाबूलाल वर्मा चोखे लाल वर्मा गिर्राज लेदिया अशोक कमालपुरा मोहन टोडवाल संतोष झगिनिया विनोद हंस मेडिकल अनुराग जिंदल सुरेश डनग्या मुकेश माचीवाल पुष्पा देवी प्रेम देवी शालू गुप्ता लक्ष्मी मेडी रेनू गुप्ता सहित ग्रुप वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र गंगवाल पारस जैन सोगानी प्रवीण कठूमर नरेंद्र नृपत्या अभिनंदन जैन, विकास पांड्या धर्मेंद्र पांड्या देवेंद्र पांड्या सुमेर सोनी राजेश मंगल विनोद खंडेलवाल पूजा खंडेलवाल विजेंद्र आर्य रेणु आर्य मुकेश गुप्ता एमबीएम राजेश गंगवाल अंजना गंगवाल सुनीता जैन कठूमर उर्वशी जैन मयंक गर्व जैन सुमेर जैन सोनी प्रवीण गंगवाल निशा जैन सहित दर्जनों जलसेवको ने जल सेवा में भरपूर सहयोग किया।
इस अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा अपना घर सेवा समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर अभिनंदन किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now