निर्धन एवं असहाय विद्यार्थियों को अपनाघर महिला इकाई ने जर्सी स्वेटर किए वितरित


निर्धन एवं असहाय विद्यार्थियों को अपनाघर महिला इकाई ने जर्सी स्वेटर किए वितरित

कामां। अपना घर सेवा समिति महिला इकाई द्वारा सोमवार को स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अत्यधिक सर्दी से बचाव के लिए पचास निर्धन एवं असहाय विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर एवं जर्सी वितरण किये गए।
अपनाघर की अध्यक्ष सुधा जैन ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है। अपना घर सेवा समिति द्वारा इस भीषण सर्दी में निर्धन बालकों को गर्म वस्त्र वितरित कर बड़ा ही पुनीत एवं प्रशंसनीय कार्य किया गया है। इस मौके पर सुमन अरोड़ा,ललिता तमोलिया,इंद्रा बड़जात्या,मंजू बटबाड़ा,लता तमोलिया,रमा तमोलिया,नीलू जैन,सुमन जैन सहित मधुलता शर्मा, व्याख्याता पिंकी गुप्ता,पंकज पाराशर,जितेंद्र सिंह ,अध्यापिका ब्रह्मा देवी रेखा सैनी सहित स्टाफ सदस्य मौजूद था।


यह भी पढ़ें :  डिप्टी सीएम को चुनरी ओढाकर स्वागत किया 31 किलो फूलों की माला पहनाई
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now