पानी से जलने वाले दीपकों का दुकानदारों को अपनाघर समिति ने किया वितरण
दुकानदारों में पानी से जलने वाले दीपकों के प्रति नजर आई उत्सुकता
कामां। अपना घर सेवा समिति इकाई द्वारा इस वर्ष समिति अध्यक्ष खेमराज मातुकी वालों के नेतृत्व में पानी से जलने वाले दीपकों का वितरण मुख्य सदर बाजार में प्रत्येक दुकानदार को किया। दुकानदारों ने अपनाघर के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि प्रदूषण व खतरे से मुक्त दीपकों का त्यौहार पर सबको उपयोग करना चाहिए। अपना घर सेवा समिति के सचिव हर प्रसाद नाटाणी ने बताया कि कस्बां के ऐतिहासिक लाल दरवाजा पर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कमल अरोड़ा के द्वारा दुकानदारों को दीपक वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपना घर सेवा समिति के पदाधिकारियों संजय जैन बड़जात्या,प्रेमचंद शर्मा,रमेश मंगला, संजय सर्राफ,महेंद्र अरोड़ा,हरि कुम्हेरिया,घनश्याम गर्ग,सुरेश सोनी ने नवरात्रि,दशहरा व दीपावली के स्टीकर का विमोचन भी किया। लाल दरवाजे से बस स्टैंड तक प्रत्येक दुकान पर दीपकों का वितरण कर बताया कि यह दीपक मात्र पानी डालने से जलेंगे तो दुकानदारों में उत्सुकता नजर आई की कैसे जलेंगे। मौके पर ही कई दुकानदारों को दीपक जलाकर दिखाए गए यह वितरण कार्यक्रम अपना घर सेवा समिति द्वारा अगले 5 दिनों तक चलाया जाएगा।