प्राकृतिक गैस विभाग द्वारा अपनी रसोई अपनी जिम्मेदारी की विचार गोष्ठी का आयोजन

Support us By Sharing

डीग | आज दिनांक 1/12/ 2024 को प्राकृतिक गैस विभागके निर्देशन का हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी के तहत राजपूताना मैरिज होम में विचार गोष्ठी एवं कुकिंग फूड प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि जितेंद्र गोठवाल डीएस ओ बीपीसीएल मुख्य अधिकारी लिक्की राम व लक्ष्मी नारायण भारत गैस नगर थे उन्होंने इसमें गैस की सुरक्षा हेतु सिलेंडर चूल्हा नली के सुरक्षा एवं आवश्यक समय-समय पर देखभाल की जानकारी दी प्रतियोगिता में भाग लेने प्रतिभागियों को वअन्य गैस सुरक्षा कर्मचारियों को सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया गया इसमें आगंतुक एवंअच्छी खासी महिलाओं की भीड़ देखने को मिली


Support us By Sharing