समाधान दिवस पर की गई अपील अपनी छतों पर पक्षियों के लिए रखें दाना पानी


भीषण गर्मी को देखते हुए पशु पक्षियों का रखें ख्याल-एसडीएम बारा

पशु,पक्षी आपको देंगे दुआएं उनकी दुआएं कभी नहीं जाती खाली-एसीपी बारा

प्रयागराज। शनिवार को बारा तहसील में समाधान दिवस के अवसर पर पक्षियों के पानी पीने के लिये उपजिलाधिकारी बारा संदीप तिवारी ने तहसील परिसर में जगह जगह मिट्टी के बर्तन रखवा कर उसमें पानी भरवाया, इस पुनीत कार्य में उनके साथ प्रयाग संगम सेवा संस्थान की टीम भी लगी रही। संस्थान की ओर से आये हुऐ सभी फरियादिओं को एक एक मिट्टी का बर्तन दिया गया और उनसे कहा गया कि आप लोग इसमें पानी भर कर ऐसी जगह रखे जहां से पक्षियों को पीने के लिए पानी मिल सके और उन्हें कोई असुविधा न हो।उपजिलाधिकारी ने आये हुऐ सभी अधिकारियों व शिकायतकर्ताओं से अपने घर की छत पर पक्षियों के लिये बर्तन रखने की बात कही।उक्त मौके पर खण्ड विकास अधिकारी जसरा,एसीपी बारा कुंजलता, नायब तहसीलदार बारा, विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी, अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा, राम जी त्रिपाठी, प्रदीप द्विवेदी, जावेद अख्तर, कृपाशंकर त्रिपाठी, संदीप कुमार, अविनाश त्रिपाठी, अर्जुन प्रजापती, राजेश तिवारी, राहुल यादव, विजयराज प्रजापति, करुणा सागर बिन्द सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now