लालसोट 27 अक्टूबर। लालसोट राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संघ की और से क्लैप के तहत क्लाइमेट चेंज प्रोजेक्ट का कार्यक्रम आरवीएम मॉन्टिसरी एकेडमी लालसोट में अयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विद्यालय प्रधानाध्यापक उमेश कमल गौड ने दीप प्रज्वलित करके की। इस दौरान प्रधानाध्यापक उमेश कमल गौड ने स्काउट गाइड की इस पहल को सराहा उन्होंने कहा की क्लाइमेट लीडर बनने की जिम्मेदारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है उन्होंने सभी विद्यार्थियों के साथ साथ आमजन से भी ये अपेक्षा की है की इस दीपावली पे प्रदूषण ना करे। इस अवसर पर विनीत सोनी ने सभी विद्यार्थियों को क्लाइमेट लीडर बनने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को इस दीपावली पर प्रदूषण का ध्यान रखना होगा। क्लाइमेट कॉर्डिनेटर साहू ने बताया की सीबीईओ लालसोट शीला मीना सीबीईओ रामगढ़ पचवारा मुरारी लाल जांगिड और स्टेट कॉर्डिनेटर और राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड लालसोट संघ के सचिव श्रीकांत शर्मा के साथ मिलकर के क्लाइमेट चेंज प्रोजेक्ट की गतिविधियों में तेजी लाकर ग्लोबल वार्मिंग ऊर्जा संरक्षण जल प्रदूषण वायु प्रदूषण पर संकल्पित कार्यक्रम किए जायेगें।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।