बामनवास | राजस्थान सरकार के मुखिया भजनलाल शर्मा और शिक्षा विभाग के मुखिया मदन दिलावर के दिशा निर्देश पर शिक्षा विभाग के द्वारा राजस्थान में प्रथम बार ऋषभदेव भगवान के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह निर्णय न केवल जैन धर्म के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है,बल्कि यह हमारे विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक परंपराओं से परिचित कराने का एक सार्थक प्रयास भी है। इससे विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों और सामाजिक सद्भाव की भावना का विकास होगा,जो उनके समग्र व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं युवा परिषद् के परम संरक्षक डॉ. जस्टिस नरेन्द्र कुमार जैन ने अल्पसंख्यक वर्ग के सभी समुदायों के समाजश्रेष्ठियों एवं राजस्थान के सभी समुदायों के समाज श्रेष्ठियों एवं अभिवावकों व राजस्थान के आमजन से अनुरोध किया की वे अपने जिले के विद्यालयों और निजी विद्यालयों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं की जानकारी लेने के लिए विद्यालयों में जाकर बच्चों का उत्साहवर्धन करे l आपकी विद्यालयों में गरिमामय उपस्थिति विधार्थियों के अन्दर छुपी हुई विशिष्ट प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करेगी |
जानकारी के लिए सम्पर्क
राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् का सभीं विद्यालयों के संस्था प्रधान एवं निदेशक महोदय से आग्रह पूर्वक निवेदन है की आपके विधालय को जैन धर्म के प्रवर्तक देवाधिदेव भगवान ऋषभदेव से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए तो वे 7877735999,9001940605,7976094913 पर सम्पर्क कर या फिर rsjyp21@gmail.comपर मेल कर प्राप्त कर सकते है |योगदान देकर प्रतियोगिताओं को सार्थक बनाएं
संरक्षक अशोक बांठिया एवं ज्ञानचन्द जैन (पूर्व तहसीलदार ) ने भी राजस्थान के सभी विद्यालयों के संस्था प्रधानों एवं निदेशक और अल्पसंख्यक वर्ग के सभी संगठनों तथा सभी समुदायों युवा संगठनों व अग्रिम संगठनों से सादर अनुरोध किया कि वे देवाधिदेव ऋषभदेव भगवान के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव के अवसर पर शिक्षा विभाग के द्वारा राजस्थान में शुरू की गई अभिनव पहल में अपना अभूतपूर्व योगदान देकर इन प्रतियोगिताओं को सार्थक बनाये l जिससे इन प्रतियोगिताओं का लाभ विद्यार्थियों को मिल सके साथ ही विद्यालयों द्वारा आयोजित की जा रही प्रतियोगिताओं की जानकारी प्रिंट मिडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,वेब मीडिया के साथ साझा करें जिससे राजस्थान का आमजन को भी देवाधिदेव ऋषभदेव भगवान के विराट व्यक्तित्व के बारे में जानकारी मिल सके |

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।