पौधारोपण कर क्विज़ प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील

Support us By Sharing

कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलाॅग क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की गयी। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द की 162 वीं जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के रूप में मनाया जाएगा। जिसका उद्देश्य युवा सशक्तिकरण युवाओं में चरित्र भाईचारा नेतृत्व और सेवा आदर्शों का विकास करना है। कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में युवाओं की उपस्थिति प्रक्रिया के तहत प्रथम चरण में विकसित भारत चैलेंज अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक चल रही है। 15-29 वर्ष के युवा माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण कर व https://quiz2.mygov.in/ लिंक के माध्यम से विकसित भारत चैलेंज अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। स्वयंसेवकों क्विज प्रतियोगिता में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने का संकल्प लेकर महाविद्यालय परिसर में सात छायादार पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर बनय सिंह , कन्हैयालाल खांट , कमलेश मीना , माखनसिंह मीना सहित एन एस एस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने दी।


Support us By Sharing