गहलोत सरकार के ‘जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट’ के लिए यहाँ से करो आवेदन, पांए पूरी जानकारी


गहलोत सरकार के ‘जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट’ के लिए कैसे करें अप्लाई और पाएं लाखों रुपये इनाम, एक क्लिक पर पूरी डिटेल

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन खासकर युवा वर्ग के लिए एक वीडियो कॉन्टेस्ट शुरू किया गया है. इसके जरिये आप लाखों का इनाम जीत सकते हैं।

Jan Samman Video Contest: राजस्थान सरकार की ओर से एक वीडियो कॉन्टेस्ट शुरू की गई है. इससे राजस्थान के लोग लाखों रुपये का पुरस्कार जीत सकते हैं। सीएम गहलोत ने बताया कि महंगाई राहत शिविर के माध्यम से इसमें 1 करोड़ 80 लाख परिवारों ने भाग लिया और अपना पंजीकरण करवाया। सीएम गहलोत ने कहा कि लगभग 10 हजार किलोमीटर की यात्रा मैंने की होगी मैंने देखा कि सब जगह लोगों में उत्साह था। राज्य सरकार की ओर से वीडियो कांटेस्ट किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से आमजन जुड़ सकेंगे इसमें प्राइज रखे गए हैं ताकि नौजवानों को भी वीडियो बनाने का अवसर मिले और ये सोचकर यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसका मकसद केवल ये है कि 15 लाख परिवार बच गए हैं उनको जोड़ने का किया भी इसके माध्यम से हो सकेगा।

सीएम ने बताया कि प्रदेश का कोई भी परिवार इससे वंचित न रहे। महंगाई राहत के तहत जो 10 स्कीमें भी हैं और भी जो सरकार की योजना है। उसकी वीडियो बनाई जा सकती है। उन्होंने आह्वान किया कि सरकार की योजना का वीडियो बनाकर अपलोड करेंगे तो एक तरफ तो आपको जो योजना है पूरे प्रदेश को इसकी जानकारी मिलेगी। छात्रों का विश्वास भी बढ़ेगा और इनाम भी जीत पाएंगे। उन्होंने कहा कि वीडियो बनाएं और भेजें जिससे कि इनाम जीतने का अवसर मिले।

कैसे ले सकतें है वीडियो कांटेस्ट में हिस्सा.?

यह भी पढ़ें :  कन्या महाविद्यालय में चुनावी पाठशाला का आयोजन

सीएम ने जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट में भाग लेने के लिए यह वीडियो देखने की अपील की। राजस्थान सरकार द्वारा दी गई योजनाओं के बारे में 30 से 120 सेकंड का वीडियो बनाना है। इसके लिए आप एक या एक से ज्यादा योजनाएं चुन सकते हैं। इसके बाद इस वीडियो को ‘हैशटैग जनसम्मानजयराजस्थान’ के साथ कम से कम 2 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होगा।
इसके बाद jansamman.rajasthan.gov.in पर सबमिट करना होगा। जीतने पर सरकार पुरस्कर देगी।

प्रतिदिन 100 प्रेरणा पुरस्कार, प्रत्येक को ₹ 1000.

इस मेगा कॉन्टेस्ट की अवधि प्रारंभ में 07 जुलाई 2023 से 06 अगस्त, 2023 तक (31 दिवस)
इन 31 दिनों के दौरान, प्रत्येक तृतीय दिवस पर(10 जुलाई 2023 से प्रारंभ) 3 विजेताओं को चुना और घोषित किया जाएगा
और विजेता प्रत्येक तृतीय दिवस पर निर्णय कर घोषित कर दिया जाएगा |

उद्देश्य

जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट सरकारी योजनाओं को प्रदेश के हर जरूरतमंद तक पहुंचाने का एक संकल्प है। इस पहल का मूल विचार यह है कि जनता की ताकत से अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। इस कॉन्टेस्ट में राजस्थान का कोई भी 13 वर्ष से अधिक का निवासी प्रतिभागिता कर सकता है। इसके तहत वह सरकारी योजनाओं के ऐसे रचनात्मक वीडियो बना सकता है जिसमें योजना संदर्भित संपूर्ण जानकारी, लाभार्थियों की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया अथवा लाभान्वितों की कहानियां इत्यादि शामिल हो सकती हैं। फिर वीडियो को अपने कम से कम 2 सोशल मीडिया हैंडल्स पर हैशटैग #JanSammanJaiRajasthan के साथ 7 जुलाई से 6 अगस्त, 2023 तक पोस्ट कर सकतें हैं। प्रतियोगिता के नियमों का पालन करें, पात्रता मानदंडों को पूरा करें और हर दिन शानदार पुरस्कार जीतने का मौका पाएं! आइए, राजस्थान में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपनी रचनात्मकता को खुला आकाश दें!

यह भी पढ़ें :  दुष्कर्म कर पीड़िता की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 8 लाख रूपये की मांग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

भाग कैसे लें:

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी जुटाएं फिर अपनी पसंद से योजनाएं चुनें जिन पर आप वीडियो बनाना चाहते हैं।
रचनात्मक कंटेंट के साथ 30 – 120 सेकेंड्स का वीडियो बनाएं।
अपनी रचनात्मकता को खुली छूट दें – आप म्यूजिक, डांस, कविता, सिंगिंग या स्क्रिप्ट, किसी भी माध्यम से अपनी बात वीडियो में कह सकते हैं।

पोस्ट सेटिंग को पब्लिक पर सेट ज़रूर कर लें, ताकि कोई भी आपका वीडियो देख सके।
वेबसाइट jansamman.rajasthan.gov.in पर पंजीकरण फॉर्म भरें, दिए गए फॉर्म में लिंक सबमिट करें और सबमिट बटन दबाएं।
बधाई हो, प्रतियोगिता के लिए आपका पंजीकरण पूरा हो गया है!
आपको प्रतियोगिता में केवल एक वीडियो भेजकर रुकना नहीं है!! हर बार इसी प्रक्रिया के तहत जितने चाहें उतने वीडियो बनाएं और अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड करें!

विजेता और पुरस्कार:

राजस्थान सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को लोकप्रिय बनाने के लिए जनसम्मान वीडियो प्रतियोगिता में भाग लें और हर दिन रोमांचक पुरस्कार जीतने का मौका पाएं!
दैनिक पुरस्कार:
पहला पुरस्कार है ₹1 लाख का नकद पुरस्कार
दूसरा पुरस्कार: ₹ 50,000 का नकद पुरस्कार
तीसरा पुरस्कार: ₹25,000 का नकद पुरस्कार
हर दिन ₹1000 के 100 प्रेरणा पुरस्कार भी घोषित किये जाएंगे

पुरस्कारों की घोषणा:

यह भी पढ़ें :  बाइक के आगे कार लगाकर कट्टे की नोक पर लूटपाट एवं मारपीट करने का मामला दर्ज

दैनिक पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा प्रत्येक तृतीय दिवस पर वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर की जाएगी।
स्क्रीनिंग प्रक्रिया:
राजस्थान सरकार की स्क्रीनिंग कमेटी प्रत्येक प्रतियोगिता में भेजे गए हर वीडियो की जांच करेगी, उनका मूल्यांकन करेगी और उनमें से सर्वश्रेष्ठ को विजेता के रूप में चुनेगी।
चरण 1 – सबसे पहले, हर वीडियो में यह जांच की जायेगी कि यह प्रतियोगिता के दिशानिर्देशों के अनुसार वैध है या नहीं।
चरण 2 – फिर वीडियो में बताई योजना से संबंधित जानकारी की गुणवत्ता, शुद्धता, सटीकता और पूर्णता के लिए इसकी जांच की जाएगी।
चरण 3 – फिर रचनात्मकता, संदेश कितने प्रभावशाली ढंग से बताया गया है और समझने में कितना आसान है, इन मापदंडों के आधार पर वीडियो का मूल्यांकन किया जाएगा।
तीनों चरण पार करने वाले वीडियो दैनिक विजेताओं के पुरस्कार तक पहुंचेंगे।

जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में आवेदन करने के लिए दस्तावेज

• जन आधार कार्ड
• जन आधार में लिंक मोबाइल नंबर
• सोशल मीडिया अकाउंट
• मेल आईडी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now