सांसद प्रयागराज के द्वारा 37 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र किया गया वितरित
प्रयागराज।मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन पक्रिया के अन्तर्गत अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सभी 75 जनपदों के लिए चयनित 1573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के लोकभवन सभागार, लखनऊ में मंगलवार को आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभागार में किया गया। इस अवसर पर सांसद इलाहाबाद प्रो0 डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद प्रयागराज के 37 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को सांसद के कर-कमलों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर सांसद के द्वारा जनपद प्रयागराज से चयनित सभी 37 एएनएम कार्यकत्रियों को उनके नियुक्ति पत्र प्राप्त करने की बधाई एवं उनके भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज आप सबको प्रदेश के सभी नागरिकों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी व दायित्व मिला है, जिसे आप सभी लोग बड़ी तन्मयता, साफ-नियत व ईमानदारी से निभायें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में जच्चा-बच्चा की देखभाल सरकार की मुख्य प्राथमिकता में से एक है, इसलिए इसे और बेहतर बनाने की जिम्मेदारी आप सभी पर होगी। इसका उद्देश्य है कि हमारी महिला शक्ति सशक्त रहे और हमारी भावी पीढ़ी भी मजबूत रहे और हर प्रकार के रोगो से मुक्त रहे। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होने से शिशु मृत्युदर, बाल मृत्युदर, मातृमृत्यु दर में गिरावट आयी है। सांसद ने मुख्य चिकित्साधिकारी से नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने एवं उन्हें यातायात की सुगम व्यवस्था वाले केन्द्रों पर नियुक्त करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी आशू पाण्डे, डिप्टी सीएमओ, नवनियुक्त एएनएम के पारिवारिक सदस्य सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।