उ0 प्र0 पुलिस में विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस कमिश्नरेट, प्रयागराज द्वारा वितरित किये गये नियुक्ति-पत्र
प्रयागराज।गुरुवार 6 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा समय 11 बजे लोक भवन, लखनऊ में “उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड” द्वारा चयनित अभ्यर्थियों उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक/लेखा) को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया । उपरोक्त नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम के क्रम में जनपद प्रयागराज से चयनित कुल 48 अभ्यर्थियों में से 03 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोकभवन, लखनऊ में तथा शेष 45 अभ्यर्थियों (42 पुरुष तथा 03 महिला) को रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित त्रिवेणी सभागार में समय 11बजे प्रात: पुलिस आयुक्त, प्रयागराज, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय तथा अपर पुलिस उपायुक्त लाइन्स/प्रोटोकॉल द्वारा नियुक्ति-पत्र वितरित किये गये । नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण अभ्यर्थियों तथा अधिकारियों द्वारा देखा गया एवं अधिकारियों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी गयीं।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।