कामिनी नागर को अखंड अन्न क्षेत्र जिला सत्संग एवम भजन संयोजक नियुक्ति


कुशलगढ|विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डा.कीर्ति आचार्य द्वारा श्रीमती कामिनी नागर को अखंड अन्न क्षेत्र जिला सत्संग एवम भजन संयोजक नियुक्ति किया उक्त नियुक्ति विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष योगेश जोशी की सहमति से की गई हे। डा.कीर्ति आचार्य ने बताया की कामिनी नागर समय समय पर सत्संग और भजन कार्यक्रम आयोजन कर विप्र फाउंडेशन द्वारा संचालित अखंड अन्न क्षेत्र को आर्थिक रूप से मजबूत का कार्य करेगी।


यह भी पढ़ें :  एमएसएमई व आयकर धारा 43 बी (एच) के प्रावधानों पर आईसीएआई भवन पर कार्यशाला आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now