नगर परिषद सवाई माधोपुर एवं नगर पालिका बौंली में पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए 43.54 करोड़ की जल योजनाओं की स्वीकृतियां


सवाई माधोपुर, 30 जनवरी। राजस्थान सरकार के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी तथा कृषि, उद्यानिकी, ग्रामीण विकास एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को पेयजल समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद सवाई माधोपुर के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर पेयजल व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आमजन की समस्याओं को सुना।
अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग बी.एस. मीना ने बताया कि सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र एवं नगर पालिका बौंली की पेयजल समस्याओं के स्थाई समाधान हेतु 43.54 करोड़ रूपये की पेयजल योजनाओं की स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र सवाई माधोपुर में स्वीकृत योजनाओं के तहत मुख्य रूप से बनास नदी पर 5 खुले कुओं, नगर परिषद क्षेत्र में 7 उच्च जलाशयों व 3 स्वच्छ जलाशयों सहित 62 किलोमीटर पेयजल पाइपलाईन बिछाने का कार्य करवाया जाएगा। इसी प्रकार नगर पालिका बौंली क्षेत्र के लिए 1 उच्च जलाशय सहित 18 किलोमीटर पाइपलाईन बिछाने का कार्य करवाया जाना प्रस्तावित है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now