मंत्री के आदेश पर एक घंटे में मिली 6 ट्यूबवेल की स्वीकृति

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 9 मार्च। कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने शहरी क्षेत्र के लोगों को जलसंकट से निजात दिलाने के लिए एक घंटे में 6 ट्यूबवेल स्वीकृत कर शहरी क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाई है।
सवाई माधोपुर के दौरे पर आए कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने 7 मार्च को सर्किट हाउस में जनसुनवाई की थी। इस दौरान कृषि मंत्री के समक्ष लोगों ने पेयजल की समस्या से अवगत कराया था। साथ ही जल्द पानी की समस्या के निराकरण की मांग उठाई थी। इस पर कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने समस्या को गम्भीरता से लेते हुए मौके से ही जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चैधरी से फोन पर वार्ता कर आमजन की समस्या से अवगत कराया था। कृषि मंत्री ने जलदाय मंत्री से बात करने के बाद अधिकारियों को तत्काल ट्यूबवेल स्वीकृत करने के आदेश दिए थे। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों से वार्ता के बाद एक घंटे बाद ही 6 ट्यूबवेल की स्वीकृति दे दी।
जलदाय विभाग के अनुसार शहरी क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या निजात दिलाने के लिए 6 ट्यूबवेल की योजना पर करीब एक करोड रुपए का खर्च किए जाएंगे। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 6 ट्यूबवेल स्वीकृत होने से शहरी क्षेत्र के लोगों को प्रतिदिन 11 लाख लीटर पानी उपलब्ध हो सकेगा। गर्मी शुरू होने से पहले शीघ्र अति शीघ्र ट्यूबवेल खुदाई के टेंडर होकर जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। ट्यूबवेल लगाने के लिए जलदाय विभाग ने शहरी क्षेत्र में सर्वे शुरू कर दिया है। जल्द जगह चिन्हित कर ट्यूबवेल की खुदाई कर पानी की समस्या से निजात दिलाई जाएगी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *