कुशलगढ़|विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महिला डा. कीर्ति आचार्य ने अर्चना दवे को महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारि जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।उक्त जानकारी डा. कीर्ति आचार्य ने देते हुए बताया अर्चना दवे की नियुक्ति प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी की अनुसंशा और जिला अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन ललित कुमार जोशी की सहमति से की गई।