अर्चना दवे को महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारि जिला अध्यक्ष नियुक्त


कुशलगढ़|विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महिला डा. कीर्ति आचार्य ने अर्चना दवे को महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारि जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।उक्त जानकारी डा. कीर्ति आचार्य ने देते हुए बताया अर्चना दवे की नियुक्ति प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी की अनुसंशा और जिला अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन ललित कुमार जोशी की सहमति से की गई।


यह भी पढ़ें :  पत्रकारों पर हुए हमले एवं सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सोंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now