अर्चना मीना बनी राष्ट्रीय महिला प्रमुख


स्वदेशी जागरण मंच की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद रायपुर में सम्पन्न

मातृशक्ति का पूर्ण सशक्तिकरण एवं उनका सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता – अर्चना मीना

सवाई माधोपुर। पंकज शर्मा। 9 अप्रैल 2025। सवाई माधोपुर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे सामाजिक कार्यों एवं नवाचारों से अपनी अलग पहचान बनाने वाली आरंभ भारत – स्वयं सहायता समूह बिक्री एवं प्रोत्साहन केंद्र की संस्थापक, होटल अनुरागा पैलेस की डायरेक्टर, शबरी ऑर्गेनिक कृषि एवं डेयरी फार्म की सीईओ एवं जनजाति महिला विकास संस्थान की फाउंडर मेंबर अर्चना मीना को स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय महिला प्रमुख नियुक्त किया गया है।

रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित स्वदेशी जागरण मंच की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद में मंच के राष्ट्रीय संयोजक आर. सुंदरम ने अर्चना मीना के नाम की घोषणा की। गौरतलब है कि गत वर्षों से अर्चना मीना स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय सह महिला प्रमुख का दायित्व सफलतापूर्वक निभा रही हैं। अर्चना मंच की राष्ट्रीय परिषद की सदस्य होने के साथ स्वावलंबी भारत अभियान की राष्ट्रीय सह-समन्वयक भी हैं।

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा संचालित ग्राम, जिला एवं प्रांत स्तरीय विभिन्न अभियानों को अपनी अभिनव सोच व कार्यशैली से सफल बनाने में अर्चना सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी अर्चना लगातार प्रयासरत हैं। उनके मार्गदर्शन में आरंभ भारत – स्वयं सहायता समूह बिक्री एवं प्रोत्साहन केंद्र एवं जनजाति महिला विकास संस्थान के अंतर्गत संचालित महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों द्वारा चौक, मोमबत्ती, धूपबत्ती, अचार, मसाले, गुलकंद, दुग्ध उत्पाद, सहित अन्य कई कृषि उत्पादों से क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हैं।

यह भी पढ़ें :  मोहनलाल खटनावलिया ने संभाला जिला परिषद सीईओ का पदभार

राष्ट्रीय महिला प्रमुख नियुक्त किए जाने पर अर्चना मीना ने मंच के वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि देश के प्रति प्रेम की पहली शर्त अपने देशवासी भाई-बहनों के उत्थान के लिए पूर्ण समर्पण के साथ सम्मिलित प्रयास करने के संकल्प में ही है, और इस संकल्प की पूर्णता केवल अंत्योदय की भावना एवं जन-जन को साथ लेकर चलने से ही संभव है। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं स्वदेशी जागरण मंच जैसी एक सार्थक विचारधारा से जुड़ी जिसके उद्देश्यों से संलग्न हो कर मेरी विचारधारा और जीवन पद्धति को एक ऐसा ही सार्थक मार्ग मिला। जीवन में बड़ों का मार्गदर्शन मिलना सबसे बड़े सौभाग्य की बात है। मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानती हूं कि बड़ों के आशीर्वाद ने हमेशा मेरा मार्ग प्रशस्त किया है। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों का मैं हृदय से आभार प्रकट करती हूं कि उनके द्वारा पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए मुझे राष्ट्रीय महिला प्रमुख की नई जिम्मेदारी सौंपने के योग्य समझा।

इस अवसर पर अर्चना ने विश्वास दिलाया कि देश को सुदृढ़ और आत्मनिर्भर बनाने वाले इस महान कार्य में सम्पूर्ण निष्ठा, समर्पण और देश हित की भावना के साथ वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में सतत कार्य करती रहूंगी तथा देश की मातृशक्ति का पूर्ण सशक्तिकरण एवं उनका सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी।

यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री से नही हुई वार्ता, बैरंग लौटा जाट समाज का प्रतिनिधीमण्डल

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य वी. भगैय्या, स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक आर. सुंदरम, राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल, सह-संगठक सतीश कुमार, सह-संयोजक अश्विनी महाजन एवं संगठन व अभियान से जुड़े विविध संगठनों के देश भर से आए प्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now