राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुआ उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन
रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनना है : अर्चना
गंगापुर सिटी |स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन राजकीय कन्या महाविद्यालय गंगापुर सिटी में किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई स्वदेशी जागरण मंच की अखिल भारतीय सह-महिला प्रमुख एवं स्वावलंबी भारत अभियान की अखिल भारतीय सह-समन्वयक अर्चना मीना ने कहा भारत में युवाओं के सपनों और उन सपनों को साकार करने के मध्य खड़ी सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है। किंतु किसी भी देश का विकास उसके देशवासियों की इच्छा शक्ति और विपरीत परिस्थितियों को अपने प्रयासों से अनुकूल बनाने की बौद्धिक सामर्थ्य पर निर्भर है। इसी अवधारणा के साथ हमारे देश में स्वदेशी जागरण मंच एवं अन्य आर्थिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने मिल कर स्वावलंबी भारत अभियान को प्रारंभ किया गया है, जिसमें युवाओं को स्वरोजगार, कौशल विकास एवं उद्यमिता के लिए प्रेरित कर रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनाने का लक्ष्य है।
स्वरोजगार व उद्यमिता के सकारात्मक दूरगामी परिणाम का इतिहास भी गवाह है। अर्चना मीना ने कहा कि युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए और उन्हें विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाने के लिए स्वावलंबी भारत अभियान युवाओं एवं स्वरोजगार के अवसरों के मध्य एक सेतु की तरह कार्य कर रहा है। मेरा मानना है कि युवा शक्ति को स्वयंभू बनना होगा और उन्हें सफलता तक पहुंचाने में सहायता करना हम सभी का नैतिक दायित्व एवं कर्तव्य है।
अर्चना ने देश में स्वदेशी उत्पादों के निर्माण व उपयोग को प्रोत्साहित किए जाने और भारत के युवाओं एवं महिलाओं के भविष्य को स्वरोजगार व उद्यमिता से जोड़े जाने पर भी अपने विचार प्रकट किए।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएल मेनावत सहित मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष धर्मवीर मीना, राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य राजेन्द्री मीना आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मंच संचालन स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक महेश गुप्ता सर्वेयर ने किया।
इस अवसर पर रामकेश मीणा, नंदिनी जोशी, अभिषेक सोनवाल, सत्येंद्र शर्मा, अवधेश मीणा, प्रीति सोनवाल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य, व्याख्याता महेश कुमार गर्ग, महेंद्र कुमार मीणा, माइकल, सचिन गर्ग, रुक्मेश मीणा, डॉ. फरीदा बानो, राहुल शर्मा सहित महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.