हिनौती पांडे गौशाला में गोवंशो की हुई पूजा अर्चना,गोपालकों को किया गया सम्मानित


गाय की सेवा से मिलता है कृष्ण की भक्ति का फल-डॉ उमेश पटेरिया

प्रयागराज।प्रदेश में 8 साल और केंद्र में 10 वर्ष बीजेपी के पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र के लखनपुर ग्राम पंचायत के हिनौती पांडे गांव में स्थित अस्थाई गौशाला में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पशु चिकित्सा अधिकारी उमेश पटेरिया और ग्राम प्रधान रामजतन ने गोवंशों की पूजा की और उन्हें फल व गुड खिलाया। पशु चिकित्सा अधिकारी उमेश पटेरिया ने गोपालकों को भी सम्मानित किया और कहा कि गौशाला की साफ-सफाई और गोवंशों की देखभाल में गोपालकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गोपालकों के प्रयासों से गौशाला स्वच्छ और सुव्यवस्थित रहती है। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधान अवधेश सिंह,ने बताया कि यह कार्यक्रम 25 से 27 मार्च तक शहर से लेकर गांव-गांव में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम में डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रामजतन, पूर्व प्रधान अवधेश सिंह उर्फ (पट्टू), राजेश तिवारी, गोपालक, लव कुश, शांति, कंजूस,पशु चिकित्सा अधिकारी उमेश पटेरिया, पुनीत तिवारी अपने टीम के साथ, उपस्थित थे। राजेश तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना और ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं का प्रचार करना रहा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now