सड़क में गड्ढे हैं कि गड्ढे में सड़क ढूंढिए साहब, लालापुर तरहार क्षेत्र की सड़कों का खस्ता हाल
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर तहसील बारा लालापुर तरहार क्षेत्र की एक भी सड़क सुरक्षित नहीं है जिससे लोग आसानी से सुरक्षित अपनी यात्रा कर सकें। कहने को तो चारों तरफ से सड़कें बनी हुई हैं पर इन दिनों नेशनल हाईवे 35 से ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ने वाली जितनी सड़कें है सब ध्वस्त हो गई। बता दें कि घूरपुर से प्रतापपुर सड़क की तो ऐसी र्दुदशा हुई की कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा ।यही हाल होता जा रहा है भीटा -अमिलिया मार्ग का। लालापुर से रिगवां बारा नहर की पटरी पर बनी काली सड़क भी गड्ढे में तब्दील हो गई है ।लालापुर से शिवराजपुर शंकरगढ़ सड़क वन विभाग के हस्तक्षेप से अर्धनिर्मित पड़ी है। नहर की पुलिया से ओढगी गांव की सड़क जो रिगवां मार्ग को जोड़ती है वह भी इन दिनों पांच सौ मीटर इतना नष्ट हो गई है कि आये दिन छोटे वाहनों को बड़ी मुश्किल हो जाती है। लालापुर तरहार क्षेत्र का मुख्य केंद्र है जो छोटे बड़े शिक्षण संस्थान से लेकर बैंक,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मार्केटिंग आदि, यदि कोई आपातकालीन स्थिति में पड़ जाय तो शीघ्र उपचार हेतु वो सड़क के संकट में फंस ही जायेगा। क्षेत्रीय लोगों ने समाचार पत्र के माध्यम से विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षेत्र की इस बड़ी समस्या का समाधान कराए जाने की पुरजोर मांग की है।