हथियारबन्द बदमाशों ने बोला मकान पर हमला, बाल बाल बची युवक की जान


हथियारबन्द बदमाशों ने बोला मकान पर हमला, बाल बाल बची युवक की जान

कामां- सेक्सटॉर्सन व साइबर ठगी को लेकर चल रही आपसे रंजिश के अंतर्गत हरियाणा के थार सवार हथियार बदमाशों ने कामां कस्बा मे कोसी चौराहे के पास स्थित एक मकान पर हमला बोल दिया और युवक के साथ हथियार से जमकर मारपीट व फायरिंग कर उसे अपने साथ गाड़ी में ही पटक कर ले गए
कामा थाना क्षेत्र के गांव विरार निवासी सैकुल मेव के कामा कस्बे के कोसी चौराहे के समीप ही स्थित निवास पर आज सुबह अचानक एक थार गाड़ी में सवार हथियारबंद बदमाशों ने हमला बोल दिया और फायरिंग व मारपीट कर उसे लहुलुहान कर ऊपर से घसीटते हुए नीचे ले आए और सड़क पर पटक कर जब जमकर मारपीट की बदमाश गंभीर रूप से घायल सेकुल मेव को अपने साथ गाड़ी में ही पटक कर भाग निकले  घटना का सूचना मिलने पर कामां व जुरहरा पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया इसी दौरान गांव भंडारा में ग्रामीणों ने थार गाड़ी के सामने बाइक को लगाकर बदमाशों को घेर लिया और पकड़कर जमकर धुनाई कर दी ग्रामीणों ने बदमाशों की गाड़ी मे तोड फोड कर दी बाद में मौके पर पहुंची जुरहरा पुलिस पर भी गुस्साए ग्रामीणो ने पथराव कर दिया जिसमें जुरहरा पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और एक पुलिसकर्मी चोटिल हो गया पुलिस ने बदमाशों से कब्जे से मुक्त कराए गए घायल सेकुल मेव को कामां अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सकों ने उसे भरतपुर रैफर कर दिया घटना के दौरान घायल हुए युवक सेकुल मेव का भरतपुर में उपचार चल रहा है तो वही पुलिस थाने में बंद बदमाशों से गहन पूछताछ कर रही है पुलिस ने अभी तक पूरे मामले का खुलासा नहीं किया है.

यह भी पढ़ें :  अलाव तापकर ठंड से बचाव करते हुवे आये नजर छात्र छात्राए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now