नदबई में पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह की स्मृति में नटवर प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का समापन समारोह
नदबई, 22 दिसम्बर।पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह की स्मृति में नदबई स्टेडियम में आयोजित नटवर प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अरौदा टीम ने 67 रन से जीत हासिल करते हुए नटवर लीग ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। समाजसेवी दीपराज सिंह व नदबई विधायक जगत सिंह ने विजेता टीम को एक लाख की नगदी व कुं.नटवर लीग ट्रॉफी से पुरुस्कृत किया। इससे पहले विधायक ने टॉंस करते हुए फाइनल मैच का शुभारम्भ किया। पार टीम ने टॉस जीतते हुए पहले गेदबाजी को चुना। पहले खेलते हुए अरौंदा टीम ने 174 रन बनाए। जबकि, पार टीम निर्धारित ओवर 20 में महज 107 रन ही बना सकी। बाद मुख्य अतिथि दीपराज सिंह व विधायक जगत सिंह ने विजेता टीम को नटवर लीग ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 51 हजार की नगदी व ट्रॉफी से सम्मानित किया।
समारोह में खिलाडियों ने ग्रामीण क्षेत्र में खेल दौरान हो रही समस्याओं के बारे में बताया। जिस पर विधायक जगत सिंह ने नटवर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य ही ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रदेशस्तर तक प्रतिभा दिखाने के लिए आयोजित करने के बारे में बताया। बाद में विधायक जगत सिंह ने खिलाडियों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन देते हुए नटवर लीग प्रतियोगिता में शामिल 10 प्रतिभाओं का चयन कर प्रत्येक खिलाडी को हर माह 10 हजार रुपए की आर्थिक सहयोग करने की घोषणा की। इससे पहले समारोह दौरान दीपराज सिंह व विधायक जगत सिंह का कमेटी सदस्यों ने माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। समारोह में कठूमर विधायक रमेश खींची, सौमाया सिंह, हिम्मत सिंह, हनूत सिंह, एसडीएम गंगाधर मीणा, नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, कुम्हेर पूर्व प्रधान प्रताप महरावर, तहसीलदार कैलाश गौतम, निजी सचिव सत्येन्द्र सिंह गुड्डू आदि मौजूद रहे।