मानव व पशु, पक्षियों के लिए की छाया, पानी,व चूगे की व्यवस्था

Support us By Sharing

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता कार्यालय जयपुर डिस्काम बौंली में अधिशासी अभियंता नवीन कुमार भंडारी एवं सहायक अभियंता नरेंद्र कुमार ने आपसी सहयोग से भीषण गर्मी को देखते हुए मानव एवं पशु पक्षियों के लिए चारा, पानी,व छाया की व्यवस्था कर एक अनूठी पहल शुरू की है। इसके अंतर्गत उपभोक्ता सामाजिक समरसता एवं सरोकार के लिए कार्यालय में आने वाले आमजन को हीट वेव से बचाव हेतु पर्याप्त छाया एव ठंडा पीने के पानी की घड़े वमटको का इंतजाम किया गया है। एवं पशु पक्षी सुरक्षा एवं संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए पशुओं को पानी पीने के लिए खेल, पक्षियों को पानी पीने के लिए परिंडे और दाना चुगने के लिए पात्र की व्यवस्था की गई है इस पुनीत कार्य में देवेंद्र कुमार एवं श्रीमती कल्पना देवी प्रतिदिन सहयोग कर रहे हैं।


Support us By Sharing