शिवाड़ मेले को लेकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा


शिवाड़ 21 फरवरी। घुश्मेश्वर महादेव मंदिर शिवाड़ में महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी का गुरुवार को उप जिला कलेक्टर एवं ग्रामीण पुलिस उप अधीक्षक ने मेला स्थल मंदिर परिसर का जायजा लिया।
इस दौरान अटल सेवा केंद्र शिवाड़ पर मेले की बैठक रखी जिसमें उप जिला कलेक्टर ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक पंचायत समिति विकास अधिकारी घुश्मेश्वर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष, सरपंच उपस्थित रहे इसके अलावा जलदाय विभाग, बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, चिकित्सा विभाग, आबकारी विभाग आपदा विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी नदारत नजर आए जिसके चलते घुश्मेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते कुछ स्थानों से अतिक्रमण हटाने की बात कही। जिस पर थाना प्रभारी सुमन के बोलने पर थाना प्रभारी के खिलाफ रोष प्रकट किया। उप जिला कलेक्टर ने मेला मीटिंग नहीं होने की बात कह कर कुछ समय पश्चात बैठक समाप्त कर दी तथा मेला मैदान वाहन स्टैंड का जायजा लेकर चौथ का बरवाड़ा के लिए रवाना हो गए।
पुलिस उप अधीक्षक, विकास अधिकारी ने घुश्मेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर घुश्मेश्वर मंदिर गार्डन, फव्वारा चौक, स्टेशन मार्ग, मेला मैदान का जायजा लिया। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
गुरुवार को किसी भी विभाग के अधिकारी ने बैठक में भाग नहीं लिया। जिसके चलते उप जिला कलेक्टर ने बैठक नहीं होने तथा मेला स्थान का जायजा लेने की बात कह कर बैठक को टाल दिया। जिस पर घुश्मेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान उप जिला कलेक्टर दामोदर गुर्जर, ग्रामीण पुलिस उप अधीक्षक लाभूराम, विकास अधिकारी इंद्रजीत मीणा, थाना प्रभारी सुमन, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा, सरपंच पति दुर्गा लाल निराला, मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारी लोकेंद्र सिंह, बेनी माधव शर्मा, पंचायत कर्मचारी उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now