पिकअप ड्राइवर के साथ मारपीट कर लूटपाट व रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार
बयाना, 1 सितंबर। मदर दूध डेयरी के पिकअप ड्राइवर के साथ मारपीट कर 5 हजार की नगदी, एंड्राइड मोबाइल लूटने और 2 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में गढ़ीबाजना थाना पुलिस में कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किया गया आरोपी धौलपुर जिले के बाड़ी थाना इलाके के गांव अमोल का पुरा कुआं खेड़ा निवासी अशोक गुर्जर पुत्र श्री लाल उर्फ धर्मा है। जिसे पुलिस में बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपी की पीड़ित पिकअप ड्राइवर से शिनाख्त परेड कराई जाएगी। वारदात के दौरान गैंग का सरगना धर्मेंद्र उर्फ लुक्का भी शामिल था।
गढ़ीबाजना थाना एसएचओ मुकेश गुर्जर ने बताया कि गत 14 अगस्त को थाना इलाके के घुनैनी गांव के जंगलों में मदर डेयरी के पिकअप ड्राइवर सरदार शहर (चूरु) निवासी कृष्ण कुमार से कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का और उसके गैंग के हथियारबन्द सदस्यों ने मारपीट कर 5000 की नगदी एंड्राइड मोबाइल फोन ड्राइविंग लाइसेंस आदि लूट लिए थे। बदमाशों ने पिकअप के शीशे और टायर भी फोड़ दिए। इसके साथ ही बदमाशों ने उनके इलाके में दूध सप्लाई के लिए वाहन चलाने पर ₹2 लाख की रंगदारी भी मांगी। घटना को लेकर पीड़ित पिकअप ड्राइवर की ओर से बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। एसएचओ ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए गैंग के सक्रिय सदस्य अमोल का पुरा कुआं खेड़ा थाना बाड़ी (धौलपुर) निवासी अशोक गुर्जर को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है।