डीग कस्बा जनूनर मे एक युवक अवैध हथियार तलवार लहरा कर राह चलते हुए आमजन को डरा धमका रहा था मुखबीर की सूचना पर खुद थानाधिकारी कृष्ण कुमार मीणा मय जाब्ता के अम्बेडर भूर्ती की तरफ जाने वाले रास्ते से धर दबोचा और एक धारदार तलबार जब्त की आरोपी सोनू पुत्र शिब्बी जाती जाटव उम्र 24 साल निवासी जाटव मौहल्ला जनूथर निवासी है आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जाँच सुरु की