केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पेंडेट स्टोर्क्स का आगमन शुरू; पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा


केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पेंडेट स्टोर्क्स का आगमन शुरू; पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

भरतपुर, 16 अगस्त। उप वन संरक्षक (वन्यजीव) मानस सिंह ने बताया कि 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस से केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पेंटेड स्टोर्क्स का आगमन शुरू हो गया है जिससे पार्क में अलग रौनक देखने को मिल रही है। इनकी संख्या अभी लगभग 80- 100 के आस पास है और बारिश के साथ इनकी संख्या धीरे धीरे बढ़ती जाएगी। पेंटेड स्टोर्क घना में आने वाले बड़े पक्षियों में से एक है जो यहाँ पर मानसून के महीनो में आते है। यह यहां पर हर वर्ष ब्रीडिंग करती है तथा इनकी संख्या अगस्त माह से ही बढ़ना शुरू होती है।
फ़िलहाल घना में पानी की आवक गोवर्धन ड्रेन से चल रही है। पर्याप्त मात्रा में वर्षा होने की स्थिति में इनकी संख्या और बढ़ जाती है। जिससे पार्क में पक्षियों की संख्या में काफी वृद्धि होती है। पार्क प्रबंधन द्वारा सीड सोइंग, पानी की गुणवत्ता की जाँच, मॉनिटरिंग इत्यादि के कार्य सघन रूप से किए जा रहे है जिससे इन पक्षियों के आशियाने को और बेहतर तरह से संधारित किया जा सके।


यह भी पढ़ें :  भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन 20 को, घर घर हो रहा प्रचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now