सूरौठ में कल से शुरू होगा अर्श भगंदर शल्य चिकित्सा शिविर, तैयारी के लिए बैठक आयोजित


सूरौठ। कस्बा सूरौठ में स्थित अग्रसेन वाटिका में आयुर्वेद विभाग की ओर से 10 दिवसीय निशुल्क अर्श भगंदर शल्य चिकित्सा शिविर 15 दिसंबर से शुरू होगा। शिविर की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को यहां राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिविर की व्यवस्थाओं के संबध में कार्ययोजना तैयार की गई। शिविर प्रभारी डॉ रामरूप मीणा ने बताया कि आयुर्वेद विभाग की ओर से 15 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित किए जाने वाले शल्य चिकित्सा शिविर के दौरान अर्श (बवासीर), भगंदर, मस्से, अस्मरी, वात व्याधि, ग्रधसी, आम वात, गठिया, जोड़ों का दर्द, स्त्री रोग, श्वेत प्रदर, जीर्ण ज्वर सहित विभिन्न बीमारियों का आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से निशुल्क उपचार किया जाएगा। शिविर के दौरान सुबह 7:00 नियमित रूप से योगाभ्यास भी करवाया जाएगा। बैठक में आयुर्वेद विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम व्यास, शिविर प्रभारी डॉ रामरूप मीणा, सह प्रभारी डॉ गोपाल सहाय शर्मा, डॉ चेतन प्रकाश शर्मा, कंपाउंडर चंद्रशेखर शर्मा, बृजेश गुर्जर, अनूप गुप्ता, परिचारिका चंद्रवती देवी आदि ने शिविर की तैयारियों के संबंध में परिचर्चा की। शिविर प्रभारी मीणा ने पीड़ित रोगियों से आधिकाधिक संख्या में राज्य सरकार की ओर से आयोजित चिकित्सा शिविर में उपचार करवाने की बात कही।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now