जंहानपुर में आगजनी, तीन घर जले, भूसा-ईधन जल कर स्वाहा

Support us By Sharing

रेत के खेत में दमकल फंसी,वही से पाइप डाल कर आग बुझाई

भरतपुर|उप तहसील हलैना के गांव जंहानपुर की दलित बस्ती में बिजली के तार से आगजनी हो गई,जिससे तीन जनों के कच्चे-पक्के घर जल गए और भारी मात्रा में भूसा,ईंधन व छायादार पेड जल कर स्वाहा हो गए। आग की लपटे व तेज हवा को देख ग्रामीणों में भगदड मच गई,जिन्होने आग पर काबू पाने के प्रसाय किए,लेकिन आग नही बुझी,सरपचं हरेन्द्र सिंह ने प्रशासन को आगजनी की सूचना देकर नगर पालिका भुसावर से दमकल बुलाई,जो दमकल रेत के खेत में फंस गई,ग्रामीणों ने ढक्का देकर दमकल को निकाले के प्रसाय किए,जो असफल रहे ओर नगर पालिका नदबई से दूसरी दमकल बुलानी पडी,फंसी दमकल वाले स्थान से पाइप द्वारा जहां से ही दमकल कर्मियों ने ग्रामीणो का सहयोग लेकर करीब सवा घन्टे में आग पर काबू पायां। सरपचं हरेन्द्र सिंह ने बताया कि 26 अप्रेल को दोपहर बिजली के तार से गांव जंहानपुर निवासी चींटू जाटव पुत्र रमेश जाटव के घर में आग लग गई,जिसके बाद इसी गांव के मान सिंह जाटव पुत्र भोगीराम व रामदयाल पुत्र सुक्कीराम के घरों में आग लग गई। सभी के घरों में भूसा व ईंधन रखा हुआ था,जो जल कर राख हो गया। आगजनी से भारी सख्यां में छायादार पेड भी जल गए। उन्होने बताया कि आगजनी की सूचना प्रशासन व दमकल विभाग को दी,सूचना पर भुसावर से दमकल आई,जो दमकल रेत के खेत में फंस गई,जिसे ग्रामीणों ने ढक्का देकर निकालने के प्रसाय किए,उसके बाद भी दमकल नही निकल सकी। उसके बाद नदबई से दूसरी दमकल बुलानी पडी। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों का सहयोग लेकर कर आग पर काबू पाया।


Support us By Sharing