चौथ का बरवाड़ा 17 मई। सामाजिक संस्था म्हारो बरवाड़ो फाउंडेशन द्वारा मिशन आ री चिड़ी के तहत पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में पशु-पक्षियों के बचाव और पुनर्वास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे संस्था के सदस्यों एवं विद्यालय स्टाफ की ओर से विद्यालय परिसर में पक्षियों के लिए कृत्रिम घोसले लगाए गए। साथ ही उनके लिए पानी और अन्न की व्यवस्था भी की गई।
प्राचार्य मदन लाल मीणा ने बताया कि विद्यालय के दोनों परिसरों मे वृक्षों पर पक्षियों को पीने के पानी और खाने के लिए दाना भी डाला जा रहा है। उन्होने इस प्रयास की सराहना की। संस्था समन्वयक अनेन्द्र सिंह आमेरा एवं शकील मंसूरी ने बताया की देसी चिड़िया गौरैया, जो कि आज से 15 साल पहले तक हमारे घरों में दिखाई देती थी, वह विलुप्त हो गई है। इसे बचाने के लिए ही इस मुहिम को शुरू किया गया है। इसमें बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ा जा रहा है। एवं स्थान स्थान पर कृत्रिम घोंसले लगाए जा रहे हैं।
इस दौरान विद्यालय स्टाफ के साथ साथ मुजीब उर रहमान, राजेश कुमार सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।