गणेश महोत्सव में कलाकारों ने दी मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुति


गणेश महोत्सव में कलाकारों ने दी मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुति, छप्पन भोग की झांकी सजाई

बयाना, 22 सितंबर। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में चल रहे गणेश महोत्सवों में रोजाना रात के समय धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मच रही है। भीतरबाड़ी स्थित कोली अथाई पर श्री गणेश मित्र मंडल की ओर से चल रहे गणेश महोत्सव में जागरण आर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकार विभिन्न देवी- देवताओं का रूप सजाकर भजनों पर मनोहारी प्रस्तुतियां दे रहे हैं। इसी तरह कस्बे के जीआरपी चौकी चिंता हरण हनुमान मंदिर पर भी कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। इन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है। इसके साथ ही बमनपुरा कुशवाहा धर्मशाला पर चल रहे गणेश महोत्सव में गुरुवार को दीपदान के साथ छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। इसके अलावा खादी भंडार में भी गणेश महोत्सव में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर राजू अरोड़ा, विजय सिंह, योगेश कुशवाह एडवोकेट,
हजारी लाल कोली, रॉकी महावर, चेतन कोली, सोनू चौधरी , कृष्णा धारीवाल , उमेश, सुनील, पिंटू, करन, चंद्रभान कोली आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  लोहाणा समाज के कुलदेव और गुजराती समाज के आराध्य संत शिरोमणि जलाराम बापा की 225वीं जयंती मनाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now