कलाकारों ने रंगो से ऊकेरी अपनी भावनाऐं
लालसोट 18 जुलाई। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अच्छी बारिश की कामना विश्व कल्याण के लिए 14 वां अंतरराष्ट्रीय रंगमल्हार का आयोजन अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्य विद्यालय लालसोट दौसा में कला ग्रुप लालसोट एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया किया गया।
इसमें लालसोट से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, अशोक शर्मा उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदसेन आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं नगर के कलाकारों द्वारा अपने नैहने हाथों एवं अनुपयोगी सामग्री एवं रंगों की तुलियो के माध्यम से केटली ऑब्जेक्ट पर अपनी भावनाओं को उद्धृत करते हुए विभिन्न विषयों पर अपने भाव व्यक्त किए जिसमें ग्रामीण परिवेश लोक कला, युवा मतदाताओं को अपने मतदान केअधिकार एवं निर्वाचन विभाग से संबंधित तथा नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता एवं शिक्षा के प्रति अलख जगाने हेतु संदेशों का लेखन भी किया। मानसून सत्र में होने वाला यह अनोखा आयोजन सिर्फ भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित होता है।
कार्यक्रम प्रभारी जिला दौसा अरविंद पालीवाल ने बताया रंग मल्हार एक दिवसीय कार्यशाला है जो वरिष्ठ एवं अंतर्राष्ट्रीय कलाकार डॉक्टर विद्यासागर उपाध्याय की प्रेरणा से सन 2009 में जयपुर से शुरू हुआ विगत 13 वर्षों में अलग-अलग अलग-अलग माध्यमों में कलाकारों द्वारा कला कार्य किया गया जिसमें पंखे, झंडे, मास्क, टीशर्ट, बैग छाता, साइकिल, लालटेन बिजणी बैग एवं इस वर्ष चाय की केतली विषय ऑब्जेक्ट रखा गया हैं, जिस पर वरिष्ठ कलाकार एवं छात्र छात्राएं अपनी भावनाओं को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया दौसा जिले में यह कार्यक्रम लालसोट, दौसा महुआ बांदीकुई आदि जगहों पर किया जा रहा है यह कार्यक्रम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों में किया गया लालसोट में इस कार्यक्रम में 107 कला प्रेमियों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एवं कला समीक्षक श्रीमती अंजना त्यागी, प्रधानाचार्य यूसीईईओ मदन लाल पारीक, एसीबीईओ बिहारी लाल वर्मा, प्रधानाचार्य नंदकिशोर बैरवा, कला शिक्षक नविता गौतम, प्रधानाचार्य पवन कुमावत, व्याख्याता कमलेश गोत्तम, कानाराम जांगिड़, पवन गुप्ता आदि ने अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम संयोजक दिनेश कुमार पारीक ने बताया की कार्यक्रम के के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा आगामी दिनों मे कलाकृतियों के प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।