आर्यिका माताजी का चमत्कारजी में मंगल प्रवेश


सवाई माधोपुर 11 फरवरी। गणिनी आर्यिका विजयमती माताजी ने शिवाड से पद विहार कर अहिंसा सर्किल आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी में मंगलवार को भव्य अगवानी एवं जयकारों के बीच मंगल प्रवेश किया।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि समाज के महामंत्री हरसीलाल जैन श्रीमाल व सहमंत्री श्रवण लोंग्या के संयोजन में आर्यिका को हम्मीर सर्किल से आलनपुर लिंक रोड होते हुए चमत्कारजी मंदिर तक शोभायात्रा के साथ लाया गया।
मंदिर पहुंचने पर प्रवेश द्वार पर चमत्कारजी मंदिर के पंडित आशीष जैन शास्त्री व प्रबंधक दीपक सोगानी के संयोजन में निर्मला अनोपड़ा, सुनीता लोंग्या व अनीता गंगवाल आदि गणमान्य महिलाओं ने आर्यिका माताजी के पद प्रक्षालन किये। वहीं सेवामंडल संरक्षक मोहनलाल कासलीवाल के संयोजन में मंगल आरती उतार भव्य अगवानी की।
आर्यिका ने जिनेंद्र प्रतिमाओं के दर्शन किए और धर्म परायण महिला पुरुषों की भक्ति की प्रशंसा करते हुए सभी को मंगल आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर स्थानीय व चौथ का बरवाड़ा सहित आस-पास इलाको के महिला मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now