आर्यिका संघ ने साहूनगर दिगंबर जैन मंदिर में किया मंगल प्रवेश

Support us By Sharing

आर्यिका संघ ने साहूनगर दिगंबर जैन मंदिर में किया मंगल प्रवेश

सवाई माधोपुर 26 अक्टूबर। राष्ट्रसंत गणाचार्य विरागसागर की शिष्या आर्यिका विकक्षाश्री माताजी ने अपनी संघस्थ आर्यिका ज्ञप्तज्ञश्री के साथ दो दिवसीय प्रवास उपरांत बालमंदिर कॉलोनी से पैदल चलकर साहूनगर स्थित सहस्त्रफणी पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार सुबह मंगल प्रवेश किया।
सकल दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि मंदिर प्रबंध समिति पदाधिकारियों सहित समाज के प्रबुद्धजन आर्यिका संघ को शोभा यात्रा के साथ मंदिर लेकर पहुंचे। आर्यिका संघ के सम्मान में मंदिर के प्रवेश द्वार पर रंगोली सजाई गई, स्त्रियों ने मंगल स्वरूप कलश धारण किए, चरण प्रक्षालन किए व आरती उतारी। आर्यिकाओं ने मंदिर की वेदी में विराजित जिनेंद्र प्रतिमाओ के दर्शन किए एंव श्रावक श्राविकाओं को धर्म का रसपान कराते हुए समता धारण कर जीवन को मंगलमय बनाने का संदेश दिया।
आर्यिका संघ की अगवानी के दौरान सहस्त्रफणी पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष नीलकमल जैन, उपाध्यक्ष एड.सरला जैन, मंत्री सुरेंद्र जैन पल्लीवाल, सहमंत्री अभय जैन, कोषाध्यक्ष रमेश चंद जैन श्रीमाल, कार्यकारिणी सदस्य कमल बाकलीवाल, सतीश जैन पल्लीवाल, विजय जैन पल्लीवाल, पदम चंद बिलाला व सुशीला जैन श्रीमाल सहित समाज के महिला पुरुष काफी संख्या में मौजूद थे।
प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि आर्यिका संघ के सान्निध्य एंव सहस्त्रफणी पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर प्रबंध समिति के संयोजन में शुक्रवार सुबह मंदिर में 7 बजे जिनेंद्र देव का अभिषेक, शांतिधारा उपरांत सहस्त्रनाम अर्चना मंडल विधान का संगीतमयी पूजन व शांति यज्ञ होगा।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!