कुशलगढ़|नगर पालिका वार्ड नंबर 17 के चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय पर एकत्रित हुए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती प्रमिला को 430 मतों में से 283 मत मिलने पर विजय घोषित की गई कांग्रेस प्रत्याशी वाली बाई को 430 में से 99 मत प्राप्त हुए भाजपा प्रत्याशी 184 मतों से विजय घोषित की गई भाजपा की प्रत्याशी विजय घोषित होते भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी जिंदाबाद के नारे के साथ प्रत्याशी प्रमिला को माला पहनाकर खुशी जाहिर की भाजपा प्रत्याशी का पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर के निवास से ढोल धमाकों के साथ विजय जुलूस निकालकर प्रत्याशी के निवास पर पहुंचे स्वागत करने वालों में पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर प्रधान कहानीग रावत भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र सेठिया उपाध्यक्ष नितेश बैरागी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राघवेंश चरपोटा सरदार सिंह सरपंच दारू लाल आदि ने माला पहनकर खुशी जाहिर की जुलूस में कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे\