घायल पशु की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार को सूचना मिली कि क्षेत्र के तालापार रोड के किनारे हिनौती पांडेय गांव के पास एक घायल बैल तड़प रहा है जिसकी सूचना पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय सिंह, को फोन पर दी गई। सूचना प्राप्त होते ही घायल बैल का इलाज करने के लिए पशु चिकित्सक विजय सिंह, अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल बैल का मलहम पट्टी कर इलाज किया जिससे घायल बैल को तत्काल दर्द से राहत मिली। और अपनी टीम को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जब तक घायल बैल पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाता है तब तक सुबह-शाम आकर बैल की मलहम पट्टी करते रहना है जिससे यह पूर्ण रूपेण स्वस्थ होकर चलने फिरने लायक हो जाए। ग्रामीणों ने पशु चिकित्सक के पूरी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।